
नयी नयी तकनीको ने अब रेलवे में नयी सुविधाए उपलब्ध करना शुरू कर दिया है ऐसे में एक और नयी सुविधा रेलवे की IT शाखा CRIS ( CENTRE FOR RAILWAY INFORMATION SYSTEMS ) लेकर आया है जिसके जरिये आप किसी भी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं ।
यानि आप एक वेबसाइट के जरिये देख सकते हैं की इस समय आपकी ट्रेन कहाँ पहुंची है ।
ये तकनीक अभी Beta चरण में ही है और इस पर प्रयोग चल रहे हैं पर अभी से इसका प्रयोग इसे बेहतर बनाने में मददगार होगा ।
इस वेबसाइट में आप आप ट्रेन नंबर, नाम, गंतव्य स्थान के अनुसार या इन सबके एक साथ उपयोग से भी ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
ध्यान दें - इस वेबसाइट पर जाने के बाद Continue with New Look का विकल्प चुने ।
No comments:
Post a Comment