Friday, 11 May 2012

जानिए विंडोज एरर मैसेज का मतलब


विंडोज एरर मैसेज का सामना हम सभी को अक्सर ही करना पड़ता है पर इन एरर मेसेज में छुपे समस्याओं को समझना आसान नहीं होता । अगर आपको पता हो की कोई एरर मैसेज किस समस्या की बात कह कह रहा है तो उसे सुधारना थोडा आसान हो जाता है ।


इसी काम के लिए एक टूल जो आपको एरर मैसेज में को थोडा विस्तार से समझने में मदद करेगा ।
इसे उपयोग करना बहुत आसान भी है बस इस टूल को शुरू कीजिये अपना एरर मैसेज टाइप कीजिये और एन्टर बटन दबाते ही उससे जुडी जानकारी आपको उपलब्ध हो जाएगी ।

इसमें आप
Decimal - signed(जैसे -214764) या unsigned (जैसे 12057)
Hexadecimal - (0x########)
रूपों में एरर मैसेज टाइप या पेस्ट कर सकते हैं ।


ये है सिर्फ 412 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


No comments:

Post a Comment