
अभी तक आप अपने जीमेल के रंग और कुछ थीम्स को ही आपस में बदल पाते थे पर अब जीमेल ने अपने उपयोगकर्ताओं को अपने जीमेल के साथ अपनी तस्वीर जोड़ने की भी सुविधा दे दी है ।
इसका मतलब ये की आप अपने जीमेल में अपनी पसंद की तस्वीर बैकग्राउंड के रूप में लगा सकते हैं ।
इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करके Settings फिर Themes टैब पर क्लिक करें ।
अब “create your own theme " विकल्प पर क्लिक करें ।
अब बायीं ओर लिंक मेनू के ऊपर क्लिक करें आपको रंग और चित्र चुनने का विकल्प दिखाई देगा

कुछ इस तरह इसमें Select विकल्प पर क्लिक कर आप अपनी पसंद के चित्र जीमेल Background और फिरFooter के लिए चित्र चुन लीजिये ।

अब आपका जीमेल कुछ इस तरह दिखाई देगा पर आपके द्वारा लगायें चित्र के साथ ।
तो फिर आप भी अपने जीमेल को नया रंग रूप अब दे ही दीजिये ।
No comments:
Post a Comment